आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे चार सटोरियों को किया गिरफ्तार

आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे चार सटोरियों को किया गिरफ्तार

जयपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। झोटवाडा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगा रहे चार सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपितो से सट्टा उपकरण जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि सट्टा लगाते आरोपित मनीष कुमार (36) व बादल सिंह (29) निवासी केडलगंज रती का कुआ कोतवाली अलवर, अनिल सैनी (38) निवासी बर्फ खाना रोड कोतवाली अलवर और अभिषेक (32) निवासी मेहन्दी बागनरूका कॉलोनी कोतवाली अलवर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली कैपीटल व किंग ईलेवन पंजाब टीम के बीच खेल जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में कुछ लोग वर्धमान अपाटमेंट बिल्डिंग के फ्लेट में सट्टा लगा रहे है। सूचना पर पुलिस ने फ्लैट पर दबिश दी। पुलिस ने सट्टा लगाते मिले चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से स्पीकर लाईन अटेची, लेपटॉप मय की बोर्ड, केलकुलेटर, टीवी, 11 मोबाइल, रिकोडर, मोबाइल के 2 चार्जर, रिकार्डर चार्जर व तीन रजिस्टर मिले। रजिस्टर में 1 लाख 70 हजार रुपए के सट्टा हिसाब किताब लिखा मिला। शातिर नकबजन आया पुलिस गिरफ्त में वहीं झोटवाडा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित से एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नकबजन सोनू उर्फ जटल उर्फ शरीफ (23) निवासी मनोहरपुर जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपित सोनू को नकबजनी के मामले में सोमवार को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपित ने शहर के विभिन्न इलाकों में दिन-दहाड़े नकबजनी की एक दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया। दिन में घूमते समय ताला लगे मकान को देखकर उसमें वारदात को अंजाम देता। चुराए गए गहने व सामान को औने-पौने दाम में बेचान कर नशे के शौक का पूरा करता है। शातिर वाहन चोर चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार इधर झोटवाडा थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने जयपुर शहर में आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि रिंकु उर्फ गणेश शर्मा निवासी थानागाजी जिला अलवर को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने पूछताछ में सामने आया कि वह शराब पीने का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए दिन में सूनसान जगहों पर खडी बाइकों की रैकी करता और फिर मौका पाकर बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देता है। वहीं चुराए गए वाहनों को जयपुर ग्रामीण और अलवर इलाको में औने-पौने दामों पर बेच कर अपनी नशे की आवश्यकता को पूरा करता है। आरोपित से अब तक आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in