आइपीएल में सट्टा लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार

आइपीएल में सट्टा लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाॅफ आइपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ये सभी आरोपी आइपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे। आरोपियों की पहचान तरुण कुमार, संजय यादव, संजय कुमार आहूजा, कृष्ण और अंकित के तौर पर की गई है। इनकी निशानेदही पर पुलिस ने नकदी, नौ मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है। डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि जिले की स्पेशल स्टाॅफ को सूचना मिली थी कि आइपीएल मैच में सट्टा लगाने का काम सदर बाजार स्थित एक मकान में किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मकान में छापामारी की और पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताय कि अभी हाल में ही इस गिरोह ने मोबाइल के कई नए नंबर खरीदे। उसके बाद अपने साथियों के समूह में मैसेज भेज बताया कि यदि चाहे तो वह ई-बैटिंग के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल सकते हैं। इसके लिए आरोपियों ने एक ऑटोमेटिक प्रोग्राम भी ऑनलाइन खरीदी थी। यह लोगों को आॅनलाइन ही बैंक खातों में रूपए भेजते थे और मंगवाते थे। उपायुक्त ने बताया कि यह गिरोह पूरी तरह से सट्टा खेलने के लिए ऑनलाइन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल करता था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in