अवैध रूप से चल रहे निर्माण में एएसआई और कॉन्स्टेबल घायल

अवैध रूप से चल रहे निर्माण में एएसआई और कॉन्स्टेबल घायल

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। बाड़ा हिंदूराव थाने में तैनात एएसआई और कॉन्स्टेबल बुधवार सुबह एक इमारत में अवैध रूप से चल रहे निर्माण के दौरान संदिग्ध हालात में हादसे का शिकार हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एएसआई 49 वर्षीय जाकिर हुसैन की थर्ड फ्लोर से गिरने पर मौत हो गई, जब कि कॉन्स्टेबल देबू सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों पुलिसकर्मी उस समय पंद्रह अगस्त को लेकर टेनेंट वेरिफिकेशन कर रहे थे। इसी दौरान इमारत की तीसरी मंजिल पर चल रहे काम की डिटेल और फोटोग्राफ लेने पहुंचे। तभी छत ढह गई। पुलिस ने एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे वाली जगह काफी पुरानी इमारत है। डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक, बाड़ा हिंदूराव थाने में तैनात एएसआई जाकिर हुसैन और कॉन्स्टेबल देबू सिंह स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर इलाके में टेनेंट वेरिफिकेशन कर रहे थे। बुधवार सुबह करीब 10:20 बजे वह रामरोड स्थित गुप्ता बिल्डिंग के पास पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने गौर किया कि इमारत के तीसरे फ्लोर पर अवैध निर्माण का काम चल रहा है। इस बाबत एमसीडी के संज्ञान में दिलाने के लिए वहां की डिटेल नोट की, फिर अवैध निर्माण के फोटोग्राफ लेने तीसरे फ्लोर पर पहुंचे। अचानक ही तीसरे फ्लोर की छत भरभरा कर गिर गई। एएसआई जाकिर हुसैन ऊपर से ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरे, जब कि कॉन्स्टेबल देबू सिंह सेकंड फ्लोर पर आकर गिरे। लोगों ने तुरंत कॉन्स्टेबल देबू और एएसआई जाकिर हुसैन को अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जाकिर हुसैन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब कि कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है, उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने उन सभी आरोपों को खारिज किया, जिसमें हादसे को लेकर लोकल लोगों के बीच अफवाह थी कि कथित तौर पर लेनदेन का मामला था। फिलहाल बाड़ा हिंदूराव पुलिस ने आईपीसी 288/304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in