अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर,30 सितम्बर (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और आमेर थाना पुलिस ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम जयपुर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ तहत कार्रवाई करते हुए जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और आमेर थाना पुलिस ने थाना इलाके में स्थित कुण्डा के आस पास मादक पदार्थ स्मैक के तस्कर सक्रिय होने पर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखते हुए आरोपित रिजवान(22) निवासी पापडा कलां उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनू और सलमान नीलगर (23) निवासी शारदा काॅलोनी जयसिंहपुरा खौर ब्रहम्पुरी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपितों के पास से 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त किया गया है। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वह अवैध स्मैंक को अपनी स्कूटी पर घुमते फिरते ही ग्राहको को 01-02 ग्राम की मात्रा में मांग अनुसार हाथों-हाथ इलेक्ट्रोनिक कांटे से तौलकर बेचते है। आरोपित जयसिंहपुरा खोर एवं दिल्ली बाईपास पर घूम कर फिर कर ग्राहकों से मोबाईल पर सम्पर्क कर उनकों बाईपास पर बुलाकर डिलीवरी देते हैं। आरोपित मादक पदार्थ स्मैंक को दो हजार तीन सौ रुपये प्रतिग्राम में खरीदकर उसे तीन हजार रुपये प्रतिग्राम में ग्राहकों को बेचते हैं। यह स्मैक आमेर के ही निवासी से खरीदना बताया है जिसकी तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in