अवैध कब्जा का विरोध करने पर वृद्धा से मारपीट, दर्ज हुई शिकायत
अवैध कब्जा का विरोध करने पर वृद्धा से मारपीट, दर्ज हुई शिकायत

अवैध कब्जा का विरोध करने पर वृद्धा से मारपीट, दर्ज हुई शिकायत

कोरबा, 15 जुलाई (हि.स.)। एसईसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण के एवज में प्रभावित जमीनदार को आबंटित बसाहट जमीन पर बलपूर्वक किये जा रहे अवैध कब्जा का विरोध करने पर वृद्धा से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता वृद्धा द्वारा मारपीट करने की लिखित शिकायत थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध पर 65 वर्षीय वृद्धा लक्ष्मीन बाई पति अंजोरदास द्वारा कुसमुंडा थाना में बुधवार को दिए गए अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि एसईसीएल द्वारा ग्राम बरपाली में जमीन अधिग्रहण के दौरान उनकी भूमि भी अधिग्रहित की गई। जिसके एवज में वैशाली नगर कुसमुंडा में उन्हें बसाहट हेतु जमीन आबंटित किया गया। उक्त आबंटित जमीन के आधे हिस्से में मकान का निर्माण कराया गया, जबकि शेष आधे हिस्से की खाली जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था। उस जमीन पर देवस्थापना के नाम पर अवैध कब्जा की नीयत से शिवदास पिता बिहारीदास एवं उत्तमदास पिता प्रेमदास द्वारा दर्जन भर महिला-पुरुष को अपने साथ लेकर बीते 14 जुलाई 2020 को बाउंड्रीवाल को बलपूर्वक तोड़कर तथा उसके भीतर निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसका मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर विरोध किये जाने पर वहां उपस्थित शिवदास एवं उत्तमदास द्वारा अश्लील गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से बेरहमी पूर्वक मारपीट किया गया। जहां निराबाई व बंधनबाई ने भी मारपीट में उनका साथ दिया। इस दौरान मैं मौका स्थल पर ही मूर्छित होकर गिर गई। वहीँ मारपीट के कारण मेरे शरीर के अनेकों हिस्से में भी अंदरूनी चोटें आई है। इस आशय की लिखित शिकायत कुसमुंडा थाना पहुंचकर पीड़िता वृद्धा लक्ष्मीन बाई ने की है तथा दोषियों पर उचित कार्रवाई एवं न्याय का मांग किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in