अल्मोड़ा में साढ़े सात लाख की चरस बरामद,एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा में साढ़े सात लाख की चरस बरामद,एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा में साढ़े सात लाख की चरस बरामद,एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस की 'नया सवेरा' मुहिम को एक और सफलता मिली है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमेश्वर में गुरुवार को साढ़े सात लाख रुपये की चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करों को रोकने की मुहिम में पुलिस नें एसओजी की सूचना पर प्रभारी एसओजी एवं थानाध्यक्ष सोमेश्वर की पुलिस टीम ने संयुक्त चेकिंग में भैसड़गाॅव रोड में तहसील से सोमेश्वर बाजार को आने वाले पैदल आरसीसी मार्ग पर दीवान सिंह भण्डारी (38) निवासी- ग्राम झुनी कपकोट जिला बागेश्वर, हाल निवासी- नवाबी रोड जोशी गार्डन थाना कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल को 7 किलो 546 ग्राम नाजायज चरस (साढे़ सात लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में आरोपित के खिलाफ मुअसं-धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में बताया कि बरामद चरस को अपने पैतृक गांव झूनी कपकोट से लाकर मोहल्ला गाॅधीनगर हल्द्वानी में युवाओं को बेचने जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 1000 रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट, एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, मोहन सिंह सोन, गोपाल गिरी, दीपक खनका आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार /प्रमोद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in