अलीगंज के पूर्व विधायक समेत परिवार के 20 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निलम्बित
अलीगंज के पूर्व विधायक समेत परिवार के 20 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निलम्बित

अलीगंज के पूर्व विधायक समेत परिवार के 20 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निलम्बित

फर्रूखाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। एटा के अलीगंज के पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत परिवार के 20 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी कि अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख रामनाथ सिंह यादव, रवेन्द्र सिंह उर्फ मुखिया के खिलाफ अनेकों अपराधिक मुकदमे दर्ज है। इसके बाबजूद इन लोगों के साथ ही परिवार के 20 लोगों के पास लाइसेंसी शस्त्र है। थाना जसरथपुर आदि थानों की पुलिस ने एसपी को अवगत कराया कि इन लोगों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमे विचाराधीन है। कुछ मुकदमों में दोष मुक्त भी हो चुके हैं। इन लोगों के पास लाइसेंसी शस्त्र रहना लोकहित में उचित नहीं प्रतीत होता है। सभी लोगों के लाइसेंसों को निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई। एसपी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने पूर्व विधायक, पर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत परिवार के 20 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी है। लाइसेंस निलंबित होने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनका परिवार समाजवादी पार्टी से जुड़ा है। वह लोग सपा नेता मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के करीबी है। दिग्गज नेताओं के लाइसेंस निलंबन चर्चा का विषय बना है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in