अपार्टमेंट में लगी भीषण आग

अपार्टमेंट में लगी भीषण आग

नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। लक्ष्मी नगर के कृष्णकुंज स्थित एक अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। करीब पौने चार सौ गज के अपार्टमेंट में 17 फ्लैट मौजूद थे। आग लगते ही ज्यादातर परिवार तो सुरक्षित निकल आए, लेकिन पहली मंजिल पर दंपति उनका 12 साल का बच्चा आग में फंस गए। दमकल कर्मियों ने बड़ी ही सूझबूझ से काम लेते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इनकी तारीफ की है। वहीं हादसे में सुरक्षित निकाला गया परिवार दमकलकर्मियों को धन्यवाद कहता नहीं थक रहा था। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की वजह से इमारत की पार्किंग में खड़ी सात स्कूटी व चार बाइक जल गईं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि तड़के 5.24 बजे पुलिस व दमकल विभाग को सूचना मिली कि मूर्ति गली, कृष्णकुंज की एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई है। सूचना मिलते ही आसपास से दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिस अपार्टमेंट में आग लगी थी वह बेहद संकरी गली में था। ऐसे में दमकल की छोटी गाड़ियों को बुलाया गया। इमारत में 17 फ्लैट में 15 परिवार रह रहे थे। आग लगते ही ज्यादातर लोग छत और मेन सीढ़ियों से बाहर आ गए। लेकिन पहली मंजिल पर मौजूद आदिल (52) इनकी पत्नी इशरत आदिल (45)और बेटा अली आदिल (12) फंस गए। बिजली के मीटर से लगी आग ने देखते ही देखते पूरी पार्किंग को अपनी चपेट में ले लिया। नीचे गली में बिजली के तारों में चिंगारियां निकलने लगी। दमकल कर्मियों ने किसी तरह बालकनी पर सीढ़ी लगाकर उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो गए। इधर आग जीने से छत तक पहुंच गई। सूझबूझ का परिचय देते हुए एसटीओ मो. फिरोज खान व एडीओ नागेंद्र सिंह ने पहली मंजिल तक आग पर काबू पाकर किसी तरह दंपती व उनके बच्चे को निकाला। बाद में आग पर काबू पाया गया। करीब आधे घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आदिल और उनके परिवार ने दमकल कर्मियों को धन्यवाद कहा। शुरूआती जांच के बाद पता चला है कि ओवरलोड की वजह से मीटर में आग लगने के बाद बाइक व स्कूटी जल गईं। जिससे पूरी इमारत में आग फैल गई। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in