अपहृत बच्ची का चार दिन बाद भी सुराग नहीं, तलाश जारी
अपहृत बच्ची का चार दिन बाद भी सुराग नहीं, तलाश जारी

अपहृत बच्ची का चार दिन बाद भी सुराग नहीं, तलाश जारी

मुंबई, 09 अगस्त, (हि. स.)। पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सोपारा फाटा इलाके से बीते गुरुवार को अपहृत पांच साल की बच्ची का अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की कई टीमें बच्ची की तलाश में लगी हुई है। पुलिस क्षेत्र के नालों व गटरों को भी सर्च कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोपारा फाटा स्थित साई शुभम चॉल निवासी मोहन गुप्ता (25) अपनी पत्नी ललिता (22) बेटी रितिका (5) के साथ रहता है। मोहन पास ही एक कम्पनी में नौकरी करता है। पत्नी एक छोटी सी दुकान चलाती है। गुरुवार को मोहन कम्पनी में काम पर गया था। घर पर पत्नी व बेटी थी। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक गायब हो गई। उसी वक्त बच्ची की मां व आसपास के लोग बच्ची को खोजने लगे। बारिश काफी तेज थी। इसलिए लोग कहीं दूर नहीं जा सके। बारिश बन्द होने के बाद आसपास के लोगों ने भी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं भी बच्ची का पता नहीं चला। देर शाम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। चार दिन से पुलिस अपहृत बच्ची की तलाश में जुटी है। घर के पास ही बहुत बड़ा नाला है। जो हमेशा पानी से भरा रहता है। पुलिस ने पूरा नाला सर्च कर लिया है। आसपास के छोटे बड़े गटर भी सर्च कर चुकी है। रविवार दोपहर पुलिस की टीम नालों में सर्च करती नजर आयी। पर, अपहृत बच्ची का पता नहीं चला। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in