अपहृत नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपी फरार

अपहृत नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपी फरार

रांची, 07 अगस्त ( हि. स.)। अपहृत 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को रांची पुलिस ने मुक्त कराया है । रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी डीएसपी अमित सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित पुलिस टीम में एसआई विनय कुमार यादव और मुनाजिर हसन ने कार्रवाई की। इसके बाद बिहार के औरंगाबाद जिले से नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है । उल्लेखनीय है कि डालटेनगंज के रहने वाले मुर्शीद कुरैशी नाम के युवक ने नाबालिग लड़की को बीते 2 मई से बंधक बनाकर रखा था । इसके बाद कांटा टोली निवासी महबूब कुरेशी ने लोअर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया था और अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। इसके बाद रांची पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई थी। लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए रांची एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने औरंगाबाद जाकर कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि आरोपी युवक मुर्शीद कुरैशी मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in