अपहरण कर एक करोड की फिरौती मांगने वाली हाई प्रोफाईल गैंग का खुलासा

अपहरण कर एक करोड की फिरौती मांगने वाली हाई प्रोफाईल गैंग का खुलासा

पाली, 27 अक्टूबर (हि. स.)। सोजतरोड थाने में इसी महीने दर्ज अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के एक मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित राजू उर्फ आतंक को दो हजार किलोमीटर पीछा कर गुडूर (आंध्रप्रदेश) से ट्रेन में सफर करने के दौरान गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर सोजतरोड पुलिस ने मामले में 3 अन्य आरोपितों नृसिंह डांगा, सुरेन्द्र उर्फ गब्बर, दीपक वैष्णव को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इस मामले में 4 अन्य आरोपित नामजद किए गए हैं, जो अभी फरार है। पुलिस के अनुसार बिलाड़ा के रहने वाले चैनाराम पुत्र छैलाराम पटेल कुमावत ने 11 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी थी कि 10 अक्टूबर की रात राजू ईनाणिया निवासी लिलिया, अशोक विश्नोई उर्फ एस्टल निवासी तिलवासनी सहित 8-10 व्यक्तियों ने दो गाडिय़ां सडक़ पर लगा कर उसकी कार रुकवाई तक उसे तथा उसके ड्राइवर पारस को रिवाल्वर व चाकू की नोक पर उठा ले गए। मेड़ता साइड सू नसान जगह पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आरोपितों ने एक करोड़ रुपये मांगे। जान बचाने के लिए उसने 70 लाख देने की बात तय की। उसके मित्र मनीष निवासी मेड़ता से 70 लाख रुपये देने की गारण्टी लेकर सात लाख रुपये हाथों-हाथ देने पर उसे तथा उसके ड्राइवर को छोड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीमें गठित की और आरोपितों की तलाश में कई जगह दबिश दी। इस दौरान आरोपितों ने अपनी लोकेशन छिपाने के लिए मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिए। इस दौरान पुलिस टीमों को मुखबिरों से जानकारी मिली कि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त राजू उर्फ आतंक ट्रेन से तमिलनाडु जा सकता है। इस पर एक कांस्टेबल को जयपुर भेजकर रेलवे स्टेशन के आस-पास स्थित ई-मित्र दुकानों पर राजू उर्फ आतंक के नाम के टिकट के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। वहां से जानकारी मिली कि टिकट दिल्ली से त्रिवेन्द्रम जाने वाली ट्रेन का है। इस पर थानाधिकारी सीमा जाखड़ मय टीम ने लगातार पीछा कर आरपीएफ की मदद से मंगलवार को गुडूर (आन्ध्रप्रदेश) में मुख्य अभियुक्त राजु उर्फ आतंक निवासी लिलिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर दिया और उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने डांगावास निवासी 22 वर्षीय सुरेन्द्र कमेडिय़ा उर्फ गब्बर पुत्र केलाराम, डांगावास निवासी 21 वर्षीय नृसिंह डागा पुत्र पुखराज जाट व मेडतासिटी निवासी 25 वर्षीय दीपक वैष्णव पुत्र कालूराम वैष्णव को बापर्दा गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस अब अशोक विश्नोई उर्फ एस्टल निवासी तिलवासनी, राकेश खटीक पुत्र गोपाराम खटीक निवासी खारिया मीठापुर, विष्णु नायक पुत्र भीकाराम नायक निवासी मेड़तासिटी तथा बीके विश्नोई को नामजद कर उनकी तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in