अपनी अय्याशी पूरी करने के लिए करता था ठगी, गिरफ्तार

अपनी अय्याशी पूरी करने के लिए करता था ठगी, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्जनों लोगों और कई बैंक को चूना लगाने वाले शातिर जिम मालिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान राहुल नारंग (46) के रूप में हुई है। आरोपित अपनी अय्याशी पूरी करने के लिए अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखने और महंगी कारों को बेचने का झांसा देकर कई लोगों व बैंक को चूना लगा चुका है। दिल्ली के पॉश ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में रहने वाला राहुल नारंग डीयू से ग्रेजुएट है और दक्षिण दिल्ली में अपना नाम मिज ओलंपिया चलाता था। आर्थिक अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके गैर जमानती वारंट निकलने के अलावा उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि चितरंजन पार्क निवासी सुनील वर्मा नामक व्यक्ति ने वर्ष 2018 में 1.15 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत पुलिस से की थी। सुनील ने बताया था कि ओलंपिया जिम के मालिक राहुल नारंग ने अपनी छह लग्जरी कारें बेचने के नाम पर उनसे एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये लिये थे। आरोपित ने बस एक कार देकर न तो रुपये वापस किए और न ही कारें दीं। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ ही दिनों बाद आरोपित जेल से बाहर आया तौर दोबारा कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके बाद आरोपित ने इसी तरह दर्जनों लोगों और कई बैंक को चूना लगा दिया। पुलिस को इसकी तभी से तलाश थी। इधर कोर्ट ने भी राहुल के गैर जमानती वारंट निकलवा दिए। इसके अलावा पुलिस ने उसकी गिरफ्तार पर इनाम भी घोषित कर दिया। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की एसटीएफ को सूचना मिली कि आरोपित राहुल नारंग अपने किसी जान-पहचान वाले से मिलने दक्षिण दिल्ली के यूसुफ सराय इलाके में आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसे महंगे होटलों में खाना खाने, बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़े पहने और महंगी गाड़ियां रखने का शौक है। इसीलिए वह ठगी का धंधा करता था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in