अपडेट.. सहायक यंत्री 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया

अपडेट.. सहायक यंत्री 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया

इंदौर, 26 अगस्त (हि.स.)। शहर में एक व्यक्ति घर के बाहर खराब ट्रांसफार्म को हटाने की मांग कर रहा था, लेकिन सहायक यंत्री ने इसे हटाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। बुधवार को जैसे युवक ने सहायक यंत्री को 40 हजार रुपये दिए, वैसे ही लोकायुक्त ने रंगेहाथों दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी पीएस बघेल ने बताया कि आवेदक राजेंद्र राठौर (32) पुत्र कैलाश राठौर निवासी कृष्णा पैराडाइज एबी रोड ने शिकायत की थी कि गणेशबाग कॉलोनी निवासी लक्ष्मी सोनी पति ओमप्रकाश सोनी के घर के सामने एमपीईबी का ट्रांसफार्मर जो बंद पड़ा हुआ है, उसको शिफ्ट कराने के लिए पोलो ग्राउंड आफिस में सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) मोहन सिकरवार द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। बातचीत के दौरान 40 रुपये हजार लेना तय हुआ है। इस शिकायत के बाद राजेंद्र राठौर बुधवार को तय रकम 40 हजार रुपये देने के लिए सहायक यंत्री मोहन सिकरवार को पोलो ग्राउंड स्थित उनके कार्यालय में पहुंचा। जैसे ही सहायक यंत्री सिकरवार को 40 हजार रुपये की रिश्वत दी गई, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त टीम ने मोहन सिंह सिकरवार पुत्र स्वर्गीय भैरव सिंह सिकरवार सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की। हिन्दुस्थान समाचार/घनश्याम डोंगरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in