अपडेट.. अपहृत मासूम की लाश मिली, दो करोड़ की फिरौती नहीं देने पर की हत्या

अपडेट.. अपहृत मासूम की लाश मिली, दो करोड़ की फिरौती नहीं देने पर की हत्या

जबलपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)| शहर के संजीवनी नगर थानांतर्गत विगत 15 अक्टूबर की शाम को धनवंतरी नगर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी मुकेश लम्बा का 13 वर्षीय बेटा आदित्य अपने घर से चिप्स और अन्य सामान लेने किराना दुकान गया था, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया था। रविवार सुबह पनागर क्षेत्र की एक नहर में उसका शव मिला है। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिजनों से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। तब परिजनों ने संजीवनी नगर थाने में जाकर अपहरण का मामल्रा दर्ज करवाया था, जिससे पुलिस विभाग हरकत में आया। पुलिस मासूम आदित्य की तलाश में जुटी थी कि रविवार सुबह उका शव मिलने की जानकारी मिली। अज्ञात शव मिलने की सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करवाकर मेडिकल कालेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बच्चे का शव मिलने की खबर से परिजनों, परिचितों एवं धनवंतरी नगर क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी। जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ता बार-बार फोन लगाकर बच्चे के माता-पिता से 2 करोड़ रुपये देने की मांग कर रहे थे, जवाब में माता-पिता ने कहा कि उनके पास दो करोड़ रुपये नहीं हैं, आपको किसी ने गलत जानकारी दी है कि हमारे पास बहुत पैसा है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि फिर अपहरणकर्ताओं ने कुछ रियायत करने की भी बात कही थी, लेकिन रुपये लेकर ही बच्चे को छोड़ने के लिए अड़े हुए थे। इस बीच बच्चे की बात भी उसके परिजनों से कराई गई थी, वहीं पुलिस ने अपहरण के साथ हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया है| हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in