अपडेट...अजमेर एलिवेटेड रोड हादसा: कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक को ऑडी कार ने रौंदा

अपडेट...अजमेर एलिवेटेड रोड हादसा: कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक को ऑडी कार ने रौंदा

-30 फीट हवा में उछलने के बाद मकान की छत पर जा गिरा,एक पैर और हाथ भी कटा अपडेट...जयपुर,06 नवम्बर(हि.स.)। सोडाला थाना इलाके में स्थित अजमेर एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार सुबह अत्यधिक तेज से आ रही एक ऑडी कार ने नियंत्रण खोते हुए पैदल चल रहे एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक रोड से करीब 30 फीट हवा में उछलकर पास के मकान की छत पर जा गिरा। उसका एक हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में दो युवतियां सवार थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम्बुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां दिन मे परिजनों के आने के बाद शव उनके हवाले कर दिया। मामले की जांच पडताल दुर्घटना थाना दक्षिण द्वारा की जा रही है। दुर्घटना थाना दक्षिण रेवर मल मौर्य ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड पर हुआ। अजमेर रोड की ओर से एक ऑडी कार एलिवेटेड रोड पर चढ़ रही थी। ओडी कार में दो लड़कियां सवार थी, जो कार को तेजगति से एलिवेटेड पर दौड़ा रही थी। इसी दौरान पैदल ही चल रहा युवक कार की चपेट में आ गया। ब्रेक लगने की जगह कार की स्पीड और बढ़ गई और कार ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज भी कि एलिवेटेड रोड पर युवक दूर तक घसीटते हुए गया और उछलकर करीब 30 फीट दूर लोहे की टीनों से टकराते हुए एक मकान की छत पर जा गिरा। जिससे उसका एक पैर और हाथ भी कटकर शरीर से अलग हो गया। मृतक की पहचान माडाराम (25) निवासी पाली के रूप में हुई और जोधपुर में रहकर कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। माडाराम की बॉडी लोहे की टीनों पर इतनी तेजी से गिरी की तेज धमाका हुआ। इस धमाके के बाद लोग वहां पहुंचाना शुरू हो गए। पुलिया से उछलकर माडाराम जिस जगह पर गिरा वह एक दुकान है। दुकान की छत पर लोहे की टीनों से एक स्टोर बनाया गया था वहां पर बॉडी गिरी और उसके बाद उससे टकराकर पास ही छत पर माडाराम का शव आ गिरा। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जोधपुर से आया था युवक हादसे में मारा गया युवक माडाराम कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने जयपुर आया था। परीक्षा शुक्रवार सुबह 9 बजे से थी। युवक मिशन कम्पाउंड की तरफ से अजमेर रोड की तरफ जाने के लिए एलिवेटेड रोड से गुजर रहा था। लेकिन परीक्षा से करीब एक घंटे पहले तेज रफ्तार कार ने उसकी जान ले ली। हादसे की सूचना मिलने पर जयपुर पहुंचे परिजनों ने एक्सीडेंट थाना पूर्व में मामला दर्ज करवाया है। मृतक माडाराम के 4 भाई और 4 बहनें हैं। माडाराम जोधपुर से गुरुवार शाम ट्रेन में बैठा था और शुक्रवार सुबह ही जयपुर पहुंच कर भांकरोटा परीक्षा देने जा रहा था। सोनी हॉस्पिटल के नाम पर है कार रजिस्टर्ड पुलिस ने बताया कि एयर बैग खुलने से कार में बैठी दोनों लड़कियों की जान बच गई। कार जाम होने के बाद वे बाहर आई। हादसे के दौरान जो लड़की कार चला रही थी वह नेहा सोनी (25) निवासी मोती डूंगरी और उसके साथ बैठी उसकी फ्रेंड प्रज्ञा निवासी सी स्कीम ने तुरंत घरवालों को फोन किया। कार सोनी हॉस्पिटल के नाम पर रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डिवाइडर से जाकर टकराई कार टक्कर मारने के बाद भी कार चालक के नियंत्रण से बाहर थी। उसके बाद भी कार की रफ्तार कम नहीं हुई और अनियंत्रित कार एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराकर रुकी। कार की टक्कर से रोड पर लगा बिजली का पोल टूटकर उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जा गिरा। गनीमत रही कि वहां कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। वरना उसकी भी जान जा सकती थी। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक युवती को पकड़ लिया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in