अतीक गैंग के शूटरों के घरों पर चला बुलडोजर

अतीक गैंग के शूटरों के घरों पर चला बुलडोजर
अतीक गैंग के शूटरों के घरों पर चला बुलडोजर

प्रयागराज, 27 सितम्बर (हि.स.)। अतीक अहमद गैंग के शूटरों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए कैन्ट थाना क्षेत्र के बेली गांव के कछारी क्षेत्र में स्थित कम्बू एवं जाबिर की लाज एवं मकान रविवार को खाली कराया गया। पीडीए एवं प्रशासनिक अधिकारी ने राजकीय जमीन खली कराने के लिए बुलडोजर लगाकर गिराने की कार्रवाई की गई। अतीक के खिलाफ पूर्व शूटरों और गुर्गो की भी मुश्किलें बढ़ गई है। कैन्ट के बेली गांव निवासी कम्बू एवं जाबिर दोनों सगे भाई हैं। जिला अधिकारी के निर्देश पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी राजकीय जमीन खली कराने के लिए कई थानों की पुलिस बल के साथ रविवार सुबह पहुंचे और दोनों के द्वारा कछारी क्षेत्र में मौजूद राजकीय जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान एवं लाज को खाली कराया गया। इससे पूर्व उक्त जमीन को खली करने के लिए नोटिस भी भेजा गया था। गौरतलब है कि शनिवार को आविद एवं भुट्टो के खिलाफ कार्रवाई की गई। रविवार को भुट्टो की लाज को बुलडोजर लगाकर गिराया गया। रविवार सुबह अतीक के शूटर कम्बू एवं जाबिर के अवैध मकान को खाली कराया गया। उक्त दोनों आरोपित अतीक अहमद के लिए शूटर काम करते थे। दोनों के खिलाफ कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन तीन वर्ष पूर्व अतीक अहमद से रंजिश हो गई। एक हत्या के मामले में दोनों भाई आरोपी बनाए गए। लेकिन सपा की सरकार जाते ही मामले की जांच पुनः कराई गई तो मामला अतीक अहमद और उनके खास गुर्गे आविद का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने सभी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा गंगा के कछारी क्षेत्र में राजकीय जमीन बने अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। बेरी गांव में चिन्हित अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। पुलिस सुरक्षा के लिए वहां तैनात की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in