अंतर्राज्यीय तीन साइबर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय तीन साइबर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय तीन साइबर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

झांसी, 29 सितम्बर(हि.स.)। एटीएम पर पहुंचने वाले लोगों की मदद के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को नवाबाद व सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के कब्जे एक दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड, एक कार समेत तीन तमंचे बरामद किये। पुलिस ने तीनों के विरूद्व कार्रवाई कर जेल भेज दिया। मदद के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह काफी समय पर सक्रिय था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवाबाद थाना प्रभारी को इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर साइबर सेल को विवेचना सौंपी गई थी। सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत शंकर के निर्देशन में साइबर सेल इस मामले के अनावरण में लगा हुआ था। साइबर सेल द्वारा जनपद के तमाम एटीएम के फुटेज जांचे गए, जिस पर यह प्रकाश में आया कि गैंग के तीन अपराधी एक टाटा जेस्ट कार से विभिन्न एटीएम के बाहर घूमते नजर आये। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि नवाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को सूचना मिली कि अपराधी घटना को अंजाम देने वाले हैं और उक्त गैंग कार में सवार होकर बस स्टैण्ड के पास मऊरानीपुर तिराहे पर है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उक्त कार भगवंत पुरा की ओर जाने लगी। इस पर पुलिस टीम ने कार का पीछा करते मामले की सूचना सदर बाजार पुलिस को दी। वही सदर पुलिस ने भगवंतपुरा बैरियर के पास पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। बदमाशों ने अपने आपको को पुलिस घिरा हुआ देख कार से उतर कर पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। वही पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछतांछ में बदमाशों में अपने नाम सचिन सिंह मासी निवासी सुनहरा प्राथमिक विद्यालय हरिद्वार, मोन्टी मासी निवासी ग्राम कुरलकी थाना देवचंद जिला सहारनपुर व अर्जन मासी निवासी आलमगीरपुर थाना चरथाचल मुजफ्फर नगर बताया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे साढे़ 43 हजार की नकदी, टाटा जेस्ट कार क्रमांक एचआर 26 डीएफ 8855, 14 एटीएम कार्ड, तीन तमंचे सहित अन्य सामान बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि गैंग सदस्य हाई प्रोफाइल अपराधी है। जो महंगी कारों चलते है और मंहगे होटलों में रूककर विभिन्न जनपदों में एटीएम के इर्दगिर्द रैकी करके अपना टारगेट चुनते है। तीनों के विरूद्व अन्य जनपदों के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज है। इन जनपदों और राज्यों में दिया घटनाओं को अंजाम एसएसपी ने बताया कि उक्त बदमाशों के गैंग ने जनपद सहारनपुर से चल कर जनपद आगरा, मुरैना, झांसी, ललितपुर, छतरपुर, जबलपुर,माण्डला, वेगतारा, बिहौरी, अब्दुलागंज, भोपाल, गुजरात, उत्तराखण्ड, आसाम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखण्ड आदि राज्यों में लोगों के एटीएम बदलकर कैश निकासी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी शिव शंकर सिंह, नवाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार जाट, उपनिरीक्षक राहुल सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह तक्खर, आरक्षी नरेश कुमार, आरक्षी भानु प्रताप, आरक्षी सचिन तिवारी एवं नवाबाद व सदर थाना पुलिस की टीम शामिल रही। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in