लक्सर क्षेत्र में हुए अशोक हत्याकांड का आरोपित जरीफ गिरफ्तार

लक्सर क्षेत्र में हुए अशोक हत्याकांड का आरोपित जरीफ गिरफ्तार

हरिद्वार, 15 जुलाई (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी ढाणा गांव में 11 जून को हुई अशोक की हत्या के मामले में आरोपित जरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जरीफ ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हत्या के पीछे लेनदेन की वजह बताई जा रही है। आज पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि अशोक कुमार जरीफ को पहले से जानता था। अशोक ने जरीफ से 50 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे बार बार कहने पर भी वह लौटा नहीं रहा था। जरीफ को पता चला कि अशोक अपने किसी रिश्तेदार की तेहरवीं में ढाढेकी ढाणा गांव आया हुआ है। इसी दौरान मौका पाकर जरीफ ने घर जाते समय अशोक को पहले खूब शराब पिलाई फिर उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने जरीफ की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर व मृतक अशोक की अंगूठी भी बरामद कर ली है। मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जरीफ को लंढौरा से लक्सर जाते वक्त कुआं खेड़ा बंदा पर घेराबंदी कर पकड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in