youth-on-bus-overcame-with-narcotics
youth-on-bus-overcame-with-narcotics

बस में सवार युवक नशीले पदार्थ के साथ काबू

शिमला, 15 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला में बस में सवार एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। युवक के पास से 11.21 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर बसों को ड्रग्स की सप्लाई लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। प्राइवेट गाड़ियों पर पुलिस की नजर रहती है, ऐसे में तस्कर बसों के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इन बसों पर नजर रखकर तस्करों की धरपकड़ कर रही है। शिमला पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को पकड़ा है जो कि बस में चिट्टे ला रहा था। एसआईयू की एक टीम नेशनल हाइवे पर तारादेवी और शोघी की ओर गश्त पर थी। इस दौरान एसआईयू ने शोघी में एक निजी बस नंबर एचपी 62बी-0829 को चैकिंग के लिए रोका। यह बस सोलन की ओर से शिमला आ रही थी। पुलिस ने यात्रियों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक के पास से 11.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की। आरोपी की पहचान कार्तिक निवासी सायरी कंडाघाट के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसे किसे सप्लाई किया जा रहा था। माना जा रहा है कि युवक चिट्टे की किसी को सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन इससे पहले कि वह इसे ठिकाने लगाता पुलिस ने उसे धर लिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक के साथ तस्करी में और कौन लोग शामिल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in