yogi-puts-disaster-relief-forces-on-alert
yogi-puts-disaster-relief-forces-on-alert

योगी ने आपदा राहत बलों को अलर्ट पर रखा

लखनऊ, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बलों को अलर्ट मोड पर रखा है। मुख्यमंत्री ने चौबीसों घंटे बचाव कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश देते हुए लोगों से परेशान न होने की अपील की है। हालांकि उन्होंने लोगों से बारिश के मौसम में बीमारियों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने दोहराया कि वेक्टीरिया जनित रोग बढ़ रहे हैं और रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरल फीवर और मौसमी अनियमितताओं से उत्पन्न होने वाली अन्य बीमारियों से संक्रमित पाए गए मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं। लोगों को अपने घरों और आसपास मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए एहतियाती उपाय करने की भी सलाह दी गई है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in