workshop-on-cybercrime-and-online-transaction-fraud
workshop-on-cybercrime-and-online-transaction-fraud

साइबर क्राइम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्राड को लेकर कार्यशाला

गया, 25 मार्च (हि.स.)।दक्षिण बिहार का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक महाविद्यालय मिर्जा गालिब कालेज में साइबर क्राइम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्राड से बचाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। एसपी,साइबर क्राइम सुशील कुमार ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्राड से बचाव और सुरक्षा को लेकर कई टिप्स दिया। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी महाविद्यालयों में साइबर क्राइम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्राड को लेकर विशेषज्ञों के साथ कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दे रखा है। मिर्जा गालिब कालेज के शासकीय निकाय के सचिव सब्बी शम्सी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मिर्जा गालिब कालेज पहला महाविद्यालय है। जहां साईबर क्राइम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्राड को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया। सचिव सब्बी शम्सी ने आगे कहा कि एसपी सुशील कुमार को बिहार पुलिस के साइबर क्राइम का एक विशेषज्ञ माना जाता है। उन्होंने बताया कि एसपी सुशील कुमार ने साइबर क्राइम से बचने के लिए कई अहम जानकारी दी।इसी तरह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्राड का शिकार आए दिन कोई न कोई होते रहते हैं। एसपी सुशील कुमार ने घटना घटित होने के बाद पीड़ित को क्या करना चाहिए? यह बताया। साथ ही कहां कि अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो।वो पकड़ा जाएगा।इस बात की गारंटी है। लेकिन इसके लिए पीड़ित को पुलिस के साथ सहयोग करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in