worker-killed-while-working-in-a-house-under-construction-falling-from-the-fourth-floor
worker-killed-while-working-in-a-house-under-construction-falling-from-the-fourth-floor

निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान चौथी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी जिले के मोती नगर में निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को दिए बयान में मजदूर ने मकान मालिक और ठेकेदार पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया। रात में इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। उसके दिए बयान पर पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृत मजदूर की पहचान टीकमगढ़ मध्य प्रदेश निवासी हलके (22) के रूप में हुई। शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एफ ब्लॉक मोती नगर में मकान के निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर चौथी मंजिल से गिरकर घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां घायल हलके का इलाज चल रहा था। हलके ने पुलिस को बताया कि वह तीन चार माह से एफ ब्लॉक मोती नगर निवासी गगन के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। वह लगातार ठेकेदार उत्तम को सुरक्षा उपकरण देने की बात कहता था लेकिन ठेकेदार बात को टाल देता था। ठेकेदार कहता था कि मालिक ने उसे सामान नहीं दिया तो वह उसे कैसे देगा। ठेकेदार उसे बिना बहाना बनाए काम करने के लिए कहता था। शुक्रवार को वह चौथी मंजिल पर ट्रॉली से सामान ले जा रहा था। ट्रॉली चौथी मंजिल के छज्जे से लगा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसके बयान पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच रात में पता चला कि इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ठेकेदार व मालिक से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in