worker-killed-in-road-accident-in-amanour-police-engaged-in-investigation
worker-killed-in-road-accident-in-amanour-police-engaged-in-investigation

अमनौर में सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

छपरा, 21 फरवरी (हि.स.)।अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत रविवार को हो गई। वह रामबाबू सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अशोक सिंह बताये गये है। अज्ञात वाहन के धक्के से घर के पास वह गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं उनकी मौत हो गई। अमनौर भेलदी पथ पर हुई इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतक के छोटे भाई संतोष कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह घर से बाहर निकले अपने भाई को मृत पाया। अज्ञात वाहन के धक्के से सिर में गंभीर जख्म लगा था। ऐसी आशंका है कि वह सुबह में घर से बाहर निकल कर टहल रहे होंगे। इसी दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हुई होगी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसकी जांच कर रहे हैं। वह मजदूरी कर अपना तथा परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते थे। अशोक सिंह को एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्र की मौत पिछले वर्ष हो गई। इस घटना के बाद उनकी पत्नी भी बीमार रहती थी और सड़क दुर्घटना में उसकी भी मौत इसी वर्ष 1 फरवरी को हो गई थी। पति पत्नी के रहस्यमय ढंग से सड़क दुर्घटना में मौत का मामला पुलिस के लिए जांच का विषय बना हुआ है। उनकी पुत्री ननिहाल में रहती है। घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि विजय मांझी, जिला पार्षद आलोक राय ने पहुंच कर मृतक के आश्रितों को सांत्वना दी। सीओ सुशील कुमार के निर्देश पर कबीर अंत्येष्टि योजना और परिवारिक लाभ योजना के तहत मुखिया प्रतिनिधि ने 23 हजार रुपये दिया। इस मामले में मृतक की पुत्री राखी कुमारी के बयान पर ट्रक तथा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in