women-said-on-alcohol-withdrawal-we-should-get-the-means-of-income
women-said-on-alcohol-withdrawal-we-should-get-the-means-of-income

शराब छुड़ाने की बात पर बोली महिलाएं, आय का साधन मिले हमें

जोधपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। शहर के पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में आयोजित पुलिस व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अधिकारियों और संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में महिलाओं ने हथकढ़ शराब बनाकर बेचने के धंधे से बाहर निकलने पर सहमति जताई। उन्होंने सरकार से आय व रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने का आग्रह भी किया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अलग-अलग बस्तियों की चालीस महिलाएं शामिल हुईं। पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाकर बेचने के धंधा बंद करने का आग्रह किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने सरकार की नवजीवन योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही विभिन्न एनजीओ के मार्फत रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने पर विचार किया गया। महिलाओं ने रोजगार के अन्य साधन मिलने पर अवैध धंधा छोडऩे की इच्छा जताईं। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीसीपी भागचंद मीणा, एसीपी दरजाराम सहित विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in