women-caught-cheating-online
women-caught-cheating-online

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए महिला

मीरा साहिब, 02 मार्च (हि.स.)। मीरा साहिब क्षेत्र के गांव खवासका में रहने वाली एक महिला रीता कुमारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है। ठगों ने महिला के खाते से लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए की राशि निकाल ली। पंचायत के नायब सरपंच प्रवीण कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत मीरा साहिब पुलिस स्टेशन में की है और साइबर क्राइम सेल को भी जानकारी दी गई है। पंचायत के नायब सरपंच प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके गांव में रहने वाली रीता कुमारी जिनके पति भारतीय सेना में हैं और मौजूदा समय में केरल में तैनात हैं उनके फोन पर शुक्रवार को मैसेज आया कि उनके खाते से 1 लाख 70 हजार रुपए निकले हैं जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उन्हें जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक उनकी रकम चंडीगढ़ से निकाली गई है और राशि निकालने वाले व्यक्ति का कोई अता पता नहीं है। नायब सरपंच ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में स्थानीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को भी जानकारी दी गई है और उनकी तरफ से भरोसा दिलाया गया है कि 15 दिनों के भीतर उनकी निकाली गई राशि को खाते में डालने का प्रयास किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in