
13/05/2021 राजगढ़,13 मई (हि.स.)। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के आवास काॅलोनी में रहने वाली 45 वर्षीय महिला घर में ही करंट की चपेट में आ गई। बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार बीती शाम आवास काॅलोनी थाना छापीहेड़ा निवासी कंचनबाई (45) पत्नी बद्रीलाल मालवीय घर में काम करने के दौरान बिजली के खुले तारों की चपेट में आ गई। बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। मृतिका के बेटे कमल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है । हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक