Woman commits suicide by jumping from third floor in domestic discord

घरेलू कलह में महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

जबलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। गढ़ा थानांतर्गत घरेलू विवाद में 30 वर्षीय महिला ने शनिवार देर रात तीन बजे तीसरी मंजिल से कूद गई। सिर में आई गंभीर चोट के कारण वह कोमा में चली गई। रविवार दोपहर उसने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि तीन साल पहले महिला की शादी हुई थी और दो साल की उसकी एक बेटी भी है। वहीं मायके वालों ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि दमोह निवासी आरती सिंह परिहार (30) की शादी तीन साल पहले 2018 में शहपुरा भिटौनी निवासी विक्रांत सिंह परिहार के साथ हुई थी। विक्रांत शहर के शुभम अस्पताल में ज्वाइंट डायरेक्टर है, आरती अपनी दो वर्षीय बेटी को लेकर पहले शहपुरा-भिटौनी में रह रही थी, मगर वह दो महीने पहले ही अपने पति विक्रांत के साथ अंकित अपार्टमेंट जबलपुर में शिफ्ट हुई थी। शनिवार रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,इसके बाद आरती ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिला से कूद कर जान देने की कोशिश की, छत से कूदने पर वह सिर के बल गिरी थी। सिर में गंभीर चोट आने के बाद वह कोमा में चली गई थी, उसे शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रविवार दोपहर को उसकी मौत हो गई। आरती की मां सरस्वती ने बताया कि उनकी बेटी को विक्रांत प्रताड़ित करता था। अक्सर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद होता था, पुलिस के मुताबिक विक्रांत के चरित्र पर आरती को संदेह था। इसी को लेकर उनके बीच आए दिन कहासुनी होती थी। मामला संदिग्ध होने के कारण एफएसएल की टीम मौके पर जांच किया है, आरती की मौत मामले की जांच गढ़ा सीएसपी रोहित काशवानी करेंगे। आरती की मां सरस्वती बाई और भाई के बयान पुलिस ने दर्ज कर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in