wireless-station-pushed-away-by-the-woman-thanadikari-and-her-team
wireless-station-pushed-away-by-the-woman-thanadikari-and-her-team

महिला थानाधिकारी और उनकी टीम को धक्का देकर वायरलेस सेट छीना

जयपुर,19 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने के लिए नाकाबंदी कर रही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिम जिले की महिला थानाधिकारी राजबाला वर्मा ने साहस का परिचय देते हुए दो युवकों को उनके घर से दबोच लिया। दरअसल दोनों युवक मुरलीपुरा इलाके में नाकाबंदी के दौरान महिला थानाधिकारी और उनकी टीम को धक्का देकर वायरलेस सेट छीनकर फरार गए थे। आरोपितों के कब्जे से वायरलेस सेट सहित वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में महिला थानाधिकारी की तरफ से मुरलीपुरा थाने में राजकार्य में बाधा और पुलिस टीम से अभद्रता का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं बताया जा रहा है वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जांच अधिकारी एसआई संदीप कुमार ने बताया कि महिला थाना पश्चिम की महिला थानाधिकारी राजबाला शर्मा जाब्ते के साथ मुरलीपुरा इलाके के एक्सप्रेस हाइवे पुलिया नंबर-5, के पास नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात थी। इस दौरान स्कूटी सवार दो युवक बिना मास्क लगाए वहां से गुजरे। इस पर टीम द्वारा दोनों युवकों का चालान काट दिया गया। इससे बौखलाए युवकों ने पुलिस टीम सहित महिला थानाधिकारी से अभद्रता कर धक्का-मुक्की की और वायरलेस सेट छीनकर फरार हो गए। इसके बाद महिला थानाधिकारी राजबाला वर्मा अपने वाहन से युवकों का पीछा करने लगी तो आगे जाकर युवक अंधेरे में गायब हो गए। इसके बाद लेडी कांस्टेबल निर्मला खुद की स्कूटी से युवकों की तलाश में जुटी। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर ने चालान के दौरान युवकों की सिफारिश में आए फोनकर्ता से युवकों का नंबर मांगा और लोकेशन के आधार पर खोराबीसल इलाके स्थित घर से दोनों युवक विवेक और विकास को दबोच लिया। आरोपित जमवारामगढ़ के रहने वाले है, जोकि यहां रहकर किसी निजी कम्पनी में काम करते है। आरोपितों ने वायरलेस पत्थर से तोड़ दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। इनको मुरलीपुरा पुलिस के हवाले किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in