wife-left-in-wrong-company-caught-with-two
wife-left-in-wrong-company-caught-with-two

गलत संगत में पड़ा तो पत्नी ने छोड़ा,दो के साथ पकड़ा

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के निहाल विहार और इसके आसपास वाहनों की चोरी करने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राकेश, प्रवीण उर्फ संजू और सुमित उर्फ चमिना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्ज से आठ दोपहिया वाहन, पिस्टल,दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। गैंग चोरी के वाहनों को कहां और किसे बेचा करता था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि निहाल विहार एसएचओ महावीर सिंह की देखरेख में पुलिस टीम स्ट्रीट क्रॉइम को रोकने के लिए इलाके में सरप्राइज गश्त आदी कर रही है। जिसके संदिगधों और बदमाशों पर नजर रखी जा रही है। थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप कुंवर सिंह रोड के पास गश्त पर था। उसने बिना नंबर प्लेट की बाइक को देखा था। चालक राकेश को रुकने का ईशारा किया। चालक राकेश ने बाइक की रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की,जिसका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। बाइक निहाल विहार इलाके से चोरी की गई थी। राकेश की तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। आरोपित की निशानदेही पर उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर सात बाइक व फोन जब्त किये। गैंग के पकड़े जाने के बाद 13 वारदातों का खुलासा हुआ। राकेश निहाल पुलिस का एक केस में वांछित बदमाश भी है। वह सात वारदातों में शामिल रहा है। प्रवीन बस पर प्राईवेट ड्राइविंग करता है। वह शादीशुदा है। लेकिन गलत संगत में पडऩे पर उसका और उसकी पत्नी का झगड़ा होता रहता था। जिससे गुस्सा करके उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in