while-playing-cricket-the-young-man-fainted-to-take-out-the-ball-that-fell-in-the-gutter-2-broke-down-the-treatment-of-others-continued
while-playing-cricket-the-young-man-fainted-to-take-out-the-ball-that-fell-in-the-gutter-2-broke-down-the-treatment-of-others-continued

क्रिकेट खेलते समय गटर में गिरी बॉल को निकालने उतरे युवक बेहोश, 2 ने तोड़ा दम, अन्य का उपचार जारी

नोएडा, 25 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा में रविवार सुबह क्रिकेट खेलते समय एक बड़ा हादसा हो गया। क्रिकेट की गेंद सीवर प्लांट के टैंक में गिर जाने के कारण कुछ युवक उसे निकालने के लिए सीवर टैंक में उतरे और वहीं बेहोश हो गए। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई वहीं अन्य दो का उपचार जारी है। दरअसल सुबह 4 युवक सेक्टर 6 स्थित एक जगह पर क्रिकेट खेल रहे थे। कुछ देर बाद उनकी बॉल सीवर प्लांट के टैंक में जा गिरी, एक एक कर युवक बॉल को निकालने के लिए टैंक में उतरते गए, हालांकि टैंक ऑपरेटर द्वारा युवकों को मना किया लेकिन वह नहीं माने। देखते ही देखते चारों युवक टैंक में हीं बेहोश हो गए, पास ही खड़े एक रिक्शे चालक और ऑपरेटर ने शोर मचाया। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य 2 युवकों की हालत देख उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएडा पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि, रविवार सुबह सेक्टर 6 में क्रिकेट खेलते समय युवकों की गेंद जलबोर्ड के सीवर प्लांट के टैंक में चली गयी, जिसे निकालने के लिये 4 युवक टैंक में उतरने लगे तो मौके पर मौजूद जल निगम के ऑपरेटर बलराम सिंह द्वारा मना उन्हें किया गया, लेकिन चारों युवक एक-एक कर सीवर में उतर गए जिसके कारण गैस की चपेट में आकर वो बेहोश हो गये। ऑपरेटर ने तत्काल अपने प्रयास से उन्हें बाहर निकाला तथा पुलिस व स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चारों युवकों को तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां 2 युवकों को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं 2 युवकों को सफदरगंज अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मृतक युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। --आईएएनएस एमएसके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in