west-champaran-police-freed-four-girls-one-arrested
west-champaran-police-freed-four-girls-one-arrested

पश्चिम चंपारण पुलिस ने चार लड़कियों को मुक्त कराया, एक गिरफ्तार

बेतिया, 04 अप्रैल (हि.स.)। शिकारपुर पुलिस ने भेड़िहारी टोला धोबहा गांव में बीते रात्रि छापेमारी कर चार लड़कियों को मुक्त कराया। चारो लड़कियों को आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के नाम पर लाया गया था और उन्हें देह व्यापार के धंधे में लगाया जाना था। प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने रविवार को बताया कि कोलकत्ता पुलिस की शिकायत पर भेड़िहारी टोला धोबहा में छापेमारी करते हुए लड़कियों को मुक्त कराया गया है।उन्होने बताया कि सूचना मिली थी कि कोलकत्ता से चार लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर एक आर्केस्ट्रा संचालक शिकारपुर थाना क्षेत्र में लाया है और उन्हें देह व्यापार में धंधे में धकेलना चाहता है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़कियों को बरामद कर लिया गया है।हालांकि इस कार्रवाई में आर्केस्ट्रा संचालक भागने में सफल रहा। उन्होने बताया कि आर्केस्ट्रा से ही एक युवक भेड़िहारी टोला धोबहा निवासी मो शमशेर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल कोलकत्ता से लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालक मो भुअर गद्दी बहला फुसला कर लाया था।लड़कियों को शक होने पर उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। उनके परिजनों ने कोलकत्ता पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी और कोलकत्ता पुलिस ने शिकारपुर पुलिस को घटना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लगभग दो दिन पूर्व ही चारों लड़कियों को यहाँ लाया गया था। प्रशिक्षु थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़कियों की बरामदगी की सूचना कोलकत्ता पुलिस को दे दी गयी है। कोलकत्ता पुलिस के आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in