welfare-officer-and-ngo-operator-arrested-and-giving-bribe-of-20-thousand-rupees
welfare-officer-and-ngo-operator-arrested-and-giving-bribe-of-20-thousand-rupees

वेलफेयर ऑफिसर एवं एनजीओ संचालक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एवं देते गिरफ्तार

जयपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण बोर्ड जयपुर में कार्यरत वेलफेयर अधिकारी एवं एनजीओ संचालक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एवं देते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी ने तकनीकी सूचना के आधार पर एनजीओ संचालक राजेश शर्मा फैमिली काउंसलिंग सेंटर के नाम से एक एनजीओ चलाता हैं उसकी निरीक्षण रिपोर्ट सकारात्मक करवाने के लिए वेलफेयर ऑफीसर बलदेव राज को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी जा रही है। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान इकाई जयपुर बजरंग सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए वेलफेयर ऑफिसर बलदेव राज एवं एनजीओ संचालक राजेश शर्मा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते देते गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in