was-going-to-sawaimadhopur-from-andhra-pradesh-caught-five-and-a-half-quintal-hemp
was-going-to-sawaimadhopur-from-andhra-pradesh-caught-five-and-a-half-quintal-hemp

आंध्रप्रदेश से सवाईमाधोपुर जा रहा था साढ़े पांच क्विंटल गांजा पकड़ा

चित्तौड़गढ़, 27 मई (हिस)। कोरोना संक्रमण काल में सीआईडी (क्राइम ब्रान्च) व नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, जोधपुर विंग की मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध संयुक्त बड़ी कार्रवाई चित्तौड़गढ़ में की गई। इसमें आम से भरे ट्रक में परिवहन कर ले जाया जा रहा पांच क्विंटल 65 किलो गांजा पकड़ा है। इस मामले में ट्रक के साथ तीन दो सवाईमाधोपुर में जिनके पास सप्लाई जानी थी, उन्हें भी डिटेन किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) जयपुर रवि प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम की और से सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाइयां की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सीआईडी (क्राइम ब्रांच) टीम व नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने संयुक्त कार्रवाई कर आम की पेटियों से भरे ट्रक में बॉडी में बने गुप्त बॉक्स में छिपा कर ले जाया जा रहा 5 क्विंटल 65 किलो गांजा बरामद किया है। उपमहानिरीक्षक पुलिस (अपराध) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में भी प्रदेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसमें गुरुवार को भी ओछड़ी टोल नाका, चित्तौड़गढ़ पर संयुक्त रूप नाकाबंदी की। इस दौरान ट्रक को रोक कर जांच की तो इसमें आम की पेटियों के साथ ट्रक की बॉडी में एक गुप्त बॉक्स बनाया हुआ था। इसमें छिपा कर सवाईमाधोपुर ले जाया जा रहा 5 क्विंटल 65 किलो गांजा बरामद हुआ। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो द्वारा अवैध गांजे की जब्ती की जाकर ट्रक में सवार नागौर जिले के शेरानीबाद निवासी बदरूद्दीन पुत्र बिलाल खान, हजरत अली पुत्र मोहम्मद रफीक व गेनाराम पुत्र बद्रीराम बावरी को डिटेन किया। साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सवाईमाधोपुर में यह अवैध गांजा प्राप्त करने वाले कुंडेरा निवासी रामअवतार पुत्र रामप्यारा जाट व नागौर जिले के नरादना निवासी रामप्रकाश पुत्र भंवरलाल जाट को भी सवाईमाधोपुर से डिटेन किया गया है। सीआईडी क्राइम ब्रांच व नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो द्वारा मौके पर कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in