ward-panch-acb39s-officer-who-took-bribe-in-the-name-of-police-officer-climbed-up
ward-panch-acb39s-officer-who-took-bribe-in-the-name-of-police-officer-climbed-up

पुलिस अधिकारी के नाम पर रिश्वत लेने वाला वार्ड पंच एसीबी के हत्थे चढ़ा

उदयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को जिले की सलूम्बर तहसील की डाल पंचायत के वार्ड पंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपित वार्ड पंच चोरी के एक मामले में आरोपित को बचाने के लिए पुलिस अधिकारी के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी श्रीमती रोड़ी बाई निवासी खोड़ाव सलूम्बर ने शिकायत दी थी कि उसके पुत्र पर सलूम्बर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपित पुत्र से चोरी की वस्तु की बरामदगी नहीं बताने, न्यायालय में शीघ्र पेश करने और मारपीट नहीं करने के नाम पर डाल वार्ड पंच पुरुषोत्तम जोशी पुलिस अधिकारी के नाम पर दस हजार की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत का सत्यापन कर एसीबी ने उसे पकड़ा। रिश्वत की राशि आरोपित की पेंट की जेब से बरामद की गई। यह भी सामने आया है कि वार्ड पंच जोशी केसीसी लोन कराने के नाम पर भी ग्रामीणों से वसूली करता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in