Ward member injured in tap water contract dispute died
Ward member injured in tap water contract dispute died

नल जल ठेकेदारी विवाद में जख्मी वार्ड सदस्य की हुई मौत

दरभंगा, 09 जनवरी (हि.स.)। दरभंगा जिले के सिमरी थानाक्षेत्र अंतर्गत सिमरी गांव में गत बुधवार की देर रात नल जल योजना के ठेकेदारी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में जख्मी वार्ड सदस्य गणेश साह की मौत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिलने के साथ ही गांव में कोहराम मचा है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी मूर्छित होकर गिर गयी। मृतक की पत्नी बार-बार मुखिया द्वारा बुलवाकर हत्या करवाने का आरोप लगा रही है। वार्ड सदस्य को गोली मारने वाले शिक्षक की खोज में छापेमारी की जारी है। साथ ही मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अब प्राथमिकी में दर्ज धाराओं में परिवर्तन करेगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में घटना की तिथि से ही लगातार कार्रवाई जारी है। मामले में पंचायत के मुखिया विश्वनाथ पासवान उर्फ भोला, स्कॉर्पियो चालक अनिल यादव उर्फ गोपी, लालबाबू साह और भुलूर यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि साक्ष्य मिटाने की गरज से वार्ड सदस्य गणेश साह को गोली लगने के बाद जो रक्तश्राव हुआ था उसे आरोपितों ने पानी डालकर साफ कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in