war-campaign-for-the-net-adulterated-880-kg-chili-masala-confiscated
war-campaign-for-the-net-adulterated-880-kg-chili-masala-confiscated

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: मिलावटी 880 किलो मिर्च मसाला जब्त

जोधपुर, 04 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत शुद्ध के लिए युद्ब अभियान के तहत खाद्य टीमों की धरपकड़ जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया है कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज बड़ी कार्यवाही करते हुए मिलावट के संदेह के चलते करीब 880 किलोग्राम लाल मिर्ची मसाला जब्त किया गया है। डॉ. मंडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा टीम ने आज मंडोर मंडी स्थित गायत्री ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम संतोषी माता मंदिर रोड, पहाडग़ंज द्वितीय स्थित फर्म के गोदाम पर दबिश देकर वहां से लाल मिर्ची के मसाले का नमूना लिया। जिसमें मिलावट का संदेह होने पर 880 किलोग्राम लाल मिर्ची के मसाले से भरे कट्टों को जब्त किया है। सैम्पल लेकर उनकी जांच क लिए नमूने संभागीय प्रयोगशाला में भिजवाए गए है। खाद्य सुुरक्षा अधिनियम के मापदंडों के तहत जांच की जाएगी, अगर मिलावटी पदार्थ पाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in