Vrindavan: Thieves stole mobiles, LEDs worth lakhs from two shops
Vrindavan: Thieves stole mobiles, LEDs worth lakhs from two shops

वृंदावन : दो दुकानों से लाखों रूपए कीमत के मोबाइल, एलईडी चुरा ले गए चोर

मथुरा, 07 जनवरी(हि.स.)। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने दो इलेक्ट्रोनिक दुकानों पर हाथ साफ करते हुए वहां से लाखों रूपए कीमत के 40 मोबाइल, 5 एलईडी, 6 सेटअप बॉक्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा ले गए। गुरूवार सुबह दुकान स्वामी के आने के बाद चोरी की घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। फिलहाल दुकानों में लगे सीसी टीवी में चोरी की वारदात कैद हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है। पहली घटना मथुरा मार्ग स्थित मिर्जापुर वाली धर्मशाला के समीप की है, जहां पीछे से छत के रास्ते आए अज्ञात चोरों ने राधे-राधे मोबाइल शॉप के ताले चटकाकर अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन पार कर दिए। सीसी टीवी फुटैज में एक चोर मोबाइल फोनों को उठाकर थैले में भर रहा है। गुरूवार सुबह सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी एवं चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दुकान संचालक गोपाल अग्रवाल के भाई धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो गेट के ताले टूटे हुए तथा 35-40 कीमती मोबाइल फोन गायब थे। वहीं दूसरी घटना सौ फुटा रोड की है, जहां चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के शटर के ताले तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए का माल पार कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल कर जांच शुरू कर दी है। दुकान संचालक राकेश सिंह के अनुसार बुधवार रात्रि को वह अपनी दुकान बंद कर आनंद वाटिका स्थित अपने निवास पर चला गया। सुबह जब वह दुकान आया तो देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे हुए और सामान अस्त व्यस्त हालत में था। वहीं दुकान में रखे सामान में से 5 एलईडी, 6 सेटअप बॉक्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in