vrindavan-death-of-a-devotee-sitting-on-the-roof-of-the-bus-due-to-the-high-tension-line-six-scorched-including-three-women
vrindavan-death-of-a-devotee-sitting-on-the-roof-of-the-bus-due-to-the-high-tension-line-six-scorched-including-three-women

वृंदावन : हाईटेंशन लाइन की चपेट आने से बस की छत बैठे एक श्रद्धालु की मौत, तीन महिलाओं सहित छह झुलसे

मथुरा, 25 मार्च (हि.स.)। अलीगढ़ जिले से वृंदावन होली महोत्सव में भाग लेकर लौट रही श्रद्धालुओं भरी बस थाना मांट क्षेत्र देवराह मोड़ के पास रूकी हुई थी कि बस की छत पर बैठे श्रद्धालु को हाईटेंशन लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पूरी बस में करंट प्रवाह हो गया। जिससे श्रद्धालु की मौत हो गई छह लोग झुलस गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने झुलसे श्रद्धालुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मांट में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गौरतलब हो कि, गुरूवार को वृंदावन में रंगभरनी एकादशी पर बांकेबिहारी के दर्शन एवं पंचकोसीय परिक्रमा लगाने के लिए बाहरी जिले से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। वहीं गुरूवार को अलीगढ़ जिले के थाना पिसवार क्षेत्र के गांव मेहगौरा पिसावा से एक बस में श्रद्धालु वृंदावन में आयोजित रंगभरनी एकादशी और वृंदावन की परिक्रमा करने के लिए आए थे। गुरुवार दोपहर को वृंदावन से परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस थाना मांट क्षेत्र के गांव डांगौली के देवराह मोड़ पर खड़ी थी। जहां पर बस खड़ी थी, वहां ऊपर हाईटेंशन लाइन है। दोपहर को बस की छत पर बैठे गोल्डी (25 वर्ष) पुत्र हरिओम निवासी महगौरा थाना पिसावा (अलीगढ़) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हाईटेशन लाइन से बस में करंट आ गया, जिससे उसमें बैठीं तारा पत्नी श्रीपाल, दुर्गेश पुत्री ओंकार सिंह, राजवती पत्नी कालीचरण सहित छह से अधिक श्रद्धालु झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के करंट से बस से चिंगारी निकली। करंट आने से बस में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि समय रहते बिजली काट दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घायलों को पुलिस ने सीएचसी मांट में भर्ती कराया, जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा होने के बाद सीएचसी मांट पर पहुंचे एसडीएम श्याम अवध चौहान ने बताया कि पार्किंग की बजाय बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया था, उसके बाद यह हादसा हुआ है। बस में लगभग 20 श्रद्धालु सवार थे। यह बस अलीगढ़ से आई थी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in