viral-video-of-pistol-and-rifle-firing-at-wedding-ceremony-goes-viral
viral-video-of-pistol-and-rifle-firing-at-wedding-ceremony-goes-viral

शादी समारोह में पिस्टल और रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल

पूर्वी चंपारण/मोतिहारी, 07 मई (हि.स.) । ज़िले में जहाँ बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉक डाउन लगा हुआ है वही एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा । हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नही करते हैं लेकिन इस वीडियो ने प्रशासन की तमाम कोशिशों की सारी दावे की पोल खोल कर रख दी है । इस तरह हर्ष फायरिंग करने वाले लोगों के खिलाफ भले ही लाख मामले दर्ज हो जाएं लेकिन अपनी दबंगता दिखाने से लोग बाज नही आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी समारोह में खुलेआम पिस्टल और रायफल से फायरिंग हो रहा है। पिस्टल से फायरिंग करने वाले जिले के चकिया के चाणक्य पूरी मुहल्ले के कथित एक डॉक्टर नागेन्द्र प्रसाद बताए जा रहे हैं। जो नन स्टॉप अपनी पिस्टल से फायरिंग कर रहे हैं। जबकि दूसरा रायफल से कोई समर्थक फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि श्री प्रसाद ने नागालैंड के लाइसेंस पर पिस्टल और रायफल खरीदा है। फिलहाल शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखना ये है कि इस वायरल वीडियो पर प्रशासन क्या करवाई करती है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in