villagers-resentful-of-police-work-jammed-highway-by-keeping-dead-bodies
villagers-resentful-of-police-work-jammed-highway-by-keeping-dead-bodies

पुलिस कार्य प्रणाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर हाइवे किया जाम

प्रतापगढ़, 11 मई (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। ग्रामीण गोली लगने से घायल युवक की मृत्यु के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज थे। बता दें कि लालगंज कोतवाली के लक्ष्मणपुर विकास खंड के हादिराही गांव से प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे वरुण तिवारी को बीते 23 अप्रैल को हदिराही गांव में गोली मारी गई थी। जिसका इलाज कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा था। सोमवार की रात में मौत हो गयी। मंगलवार को सुबह शव पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सगरा सुंदरपुर बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। घटना के बाद मृतक के भाई कृष्ण कुमार तिवारी ने निवर्तमान प्रधान नन्हेलाल वर्मा व उसके बेटों नीतेंद्र, महेंद्र, अजीत सहित सात नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दो आरोपितों नन्हे लाल व अजीत को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मृतक आरएसएस में लक्ष्मणपुर ब्लॉक का प्रचार प्रमुख था। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया और 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन तैयार हुए। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in