vigilance-filed-charge-sheet-against-suspended-dsp-in-bribery-case
vigilance-filed-charge-sheet-against-suspended-dsp-in-bribery-case

रिश्वत मामले में निलंबित डीएसपी के खिलाफ विजिलेंस ने दाखिल की चार्जशीट

धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.) । हिमाचल पुलिस के निलंबित डीएसपी ज्ञान चंद के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले की विजिलेेंस जांच पूरी होने के बाद अब स्पेशल कोर्ट धर्मशाला में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जांच एजेंसी ने राज्य सरकार से अभियोजन मंजूरी मांगी थी। गृह विभाग ने स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो को यह मंजूरी दे दी थी। अब आरोपित के खिलाफ कोर्ट में केस चलेगा। विजिलेंस के एडीजीपी अनुराग गर्ग ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है। उक्त अधिकारी धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा में भी तैनात रह चुका है। अगस्त 2019 में कांगड़ा जिले के जवाली में डीएसपी के पद पर सेवाएं देने के दौरान लेनदेन और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामला दबाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। तब उनके पास नूरपुर के डीएसपी का भी अतिरिक्त कार्यभार था। इन मामलों में एक आरोपित ने विजिलेंस में शिकायत की थी। इसमें दावा जताया था कि डीएसपी ने उस पर झूठा केस बनाया है। शिकायत के आधार पर विजिलेंस की धर्मशाला टीम ने अपना जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे और 45 हजार रुपए डीएसपी कार्यालय में नूरपुर में देने तय हुए। विजिलेंस की एक टीम पूरे मामले पर नजर बनाए रखी। जैसे ही शिकायतकर्ता कार्यालय पहुंचा, वहां ज्ञान चंद ने रिश्वत के पैसे देने की मांग की। जैसे ही पैसे हाथ में पकड़े, विजिलेंस की टीम ने उसे रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी के खिलाफ धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया। उक्त डीएसपी को सरकार ने निलंबित कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in