video-viral-in-amethi-taking-bribe-of-registrar-kanungo-second-case-in-24-hours
video-viral-in-amethi-taking-bribe-of-registrar-kanungo-second-case-in-24-hours

अमेठी में रजिस्ट्रार कानूनगो का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, 24 घंटे में दूसरा मामला

अमेठी, 06 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेठी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो शनिवार को रिश्वत लेते हुए कैमरे के सामने पकड़ लिए गए हैं। वायरल वीडियो में कानूनगो रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। 24 घंटे के भीतर रिश्वत लेन-देन का यह दूसरा मामला है। अभी बीते शुक्रवार को भाजपा नेता से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी का मामला प्रकाश में आया है। 24 घंटे के अंदर रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग वीडियो ने अमेठी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रजिस्ट्रार कानूनगो लालमणि ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर मुस्कुराते हुए खुलेआम रिश्वत की रकम पकड़ रहे हैं। सरकारी कार्य करने के लिए उन्होंने एक शख्स से रिश्वत मांगी थी, जिस पर शख्स ने पैसे देने से पहले खुफिया कैमरा सेट किया और रकम ले जाकर उनके हाथ में पकड़ा दिया। सख्श के मोबाइल में बातचीत से लेकर रिश्वत लेन-देन का पूरा वाक्या रिकार्ड हो गया है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि रजिस्ट्रार कानूनगो रकम को मेज के नीचे ले जाकर गिनने के बाद बोल रहे हैं कि ये कम है। कम पैसे का हवाला देते हुए सख्श को कानूनगो इमोशनली ब्लैकमेल कर रहे हैं, ताकि पूरी रिश्वत हाथ लग जाए। पूूर्व में किसी रिश्वत के मामले का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि किसी ने काम के एवज में पैसे कम दिए थे, लेकिन काम हो जाने के बाद से वह मिल नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया था। बताया गया था कि विभाग में गाड़ी लगवाने के लिए अधिकारी ने भाजपा नेता से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। मामले में अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/असगर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in