video-of-assault-viral-on-social-media-half-a-dozen-arrested
video-of-assault-viral-on-social-media-half-a-dozen-arrested

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, आधा दर्जन गिरफ्तार

कौशाम्बी, 18 मई (हि.स.)। सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मंगलवार को आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। वीडियो सैनी कोतवाली क्षेत्र के टांडा गांव का बताया जा रहा है। मारपीट के पीछे प्रधानी चुनाव रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग आपस में कहासुनी कर रहे हैं और देखते-देखते एक दूसरे से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये। जो भी हाथ में आ रहा है उसी से हमलावर हो गए। करीब 53 सेकंड का यह वीडियो किसी शख्स ने चुपचाप किसी ऊंचाई वाली जगह से बनाया है। जो अब सोशल मीडिया में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया, सैनी पुलिस ने प्रकरण की जानकारी संज्ञान में आते ही कार्यवाही की। घटना के आधा दर्जन लोग हिरासत में लिए गए हैं। पूंछताछ के आधार पर घटना का कारण चुनाव की रंजिश बताई गई है। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in