vicious-thugs-got-out-of-one-lakh-by-downloading-the-anydesk-app-on-mobile
vicious-thugs-got-out-of-one-lakh-by-downloading-the-anydesk-app-on-mobile

शातिर ठगों ने मोबाइल पर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर खाते से निकाले एक लाख

जयपुर,17 मई (हि.स.)। जवाहर सर्किल थाना इलाके में बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को मोबाइल फोन पर केवाईसी सूचना अपडेट करवाने के बहाने उसके मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाया और पांच मिनट में एक लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर खाता साफ कर दिया। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। थानाधिकारी नवरतन धोलिया ने बताया कि ठगी की वारदात बी ब्लॉक, गोकुल वाटिका में रहने वाले दिनेश चंद जैन के साथ हुई। दोपहर एक व्यक्ति ने उनको फोन किया। उसने खुद को बैंक का एक्जीक्यूटिव बताकर उनके मोबाइल पर केवाईसी सूचना अपडेट करने के बहाने बातचीत की। जिसमें ठग ने दिनेशचंद को उनके मोबाइल में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा। बातों में आकर दिनेश ने वैसा ही किया और बातचीत में केवाईसी अपडेट चार्जेज के लिए उसके खाते में 10 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने को कहा। झांसे में आकर दिनेशचंद ने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इसके बाद महज पांच मिनट में उनके खाते से पहले 45 हजार, फिर 10 हजार और इसके बाद 50 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर बदमाशों ने निकाल लिए। बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए चार अलग अलग मोबाइल नंबरों से दिनेशचंद को फोन किया। यह नंबर पुलिस को बताए है। अब सायबर सेल की मदद से पुलिस आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि ऑनलाइन ठगी से जुड़ी यह गैंग ज्यादातर बाहरी राज्यों से वारदात करती है।पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर ठग की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in