vicious-rogue-arrested-during-an-encounter-in-delhi
vicious-rogue-arrested-during-an-encounter-in-delhi

दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स)। राजधानी दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार शाम मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश टोनी को गिरफ्तार कर लिया है। वह तीन मामलों में फरार चल रहा था। जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अनिल उर्फ टोनी के रूप में हुई है, जो राजीव नगर एक्स्टेंशन का निवासी है। उस पर लूटपाट और झपटमारी के 46 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार बेगमपुर थाना पुलिस को अनिल उर्फ टोनी के इलाके में अपने साथियों से मिलने के लिए आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना प्रभारी जयभगवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 37 के निर्माणाधीन डीटीसी डिपो के पास घेराबंदी कर दी। शाम पांच बजे एक युवक बाइक से वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बेगमपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करने पर उसने बाइक से छलांग लगा दी और गोली चलाने लगा। एक गोली सिपाही विकास के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली उसके पैर में लगी और वह वहीं गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस, दो खोखे, मोबाइल फोन और प्रशांत विहार थाना इलाके से चुराई गई बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने बदमाश को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in