vicious-man-arrested-for-cheating-woman-in-the-name-of-getting-a-bank-job
vicious-man-arrested-for-cheating-woman-in-the-name-of-getting-a-bank-job

महिला को बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

- महिला से 4 लाख 15 हज़ार ऑनलाइन ट्रांसफर कराया मऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। महिला से ऑनलाइन दोस्ती कर सरकारी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर ऑनलाइन माध्यम से रुपए ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को दक्षिण टोला थाना के पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। वांछित अभियुक्त बब्बे पुत्र मुन्ना हिंदी का पेड़ थाना साहिबाबाद जनपद हरदोई का रहने वाला है। 29 नवम्बर 2020 को थाना दक्षिण टोला पर एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक व्यक्ति जो अपना नाम सलमान निवासी हरदोई बताता है कॉल कर मुझसे दोस्ती कर बैंक में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई बार में अब तक 4 लाख, 15 हजार ऑनलाइन तरीके से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया है, लेकिन अभी तक मुझे नौकरी नहीं मिली। बाद में मुझे पता चला कि वह मुझे ठगी का शिकार बना दिया है। इस संबंध में दक्षिण टोला थाना पर अभियोग पंजीकृत करवा दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिण टोला के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साइबर सेल द्वारा जांच में पता चला जिस अकाउंट में महिला द्वारा पैसा ट्रांसफर किया गया है वह हरदोई का है। महिला से ठगी करने वाला आरोपित को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मतलूपुर मोड़ से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in