वाराणसी : पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या, पिता की अय्याशी से थी नाराजगी
वाराणसी : पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या, पिता की अय्याशी से थी नाराजगी

वाराणसी : पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या, पिता की अय्याशी से थी नाराजगी

- व्यवसायिक कटरे के मालिक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा वाराणसी,12 जुलाई (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के कचनार राजातालाब स्थित व्यावसायिक कटरे के मालिक जय हिंद पटेल उर्फ गोलई (41 वर्ष) की धारदार हथियार से गला रेत कर हुई हत्या मामले का पर्दाफाश रविवार को पुलिस ने कर दिया। गोलई की हत्या किसी और ने नहीं उसके किशोरवय पुत्र ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर किया था। पुत्र पिता की अय्याशी में धन लुटाने की आदत से परेशान था। रोहनिया पुलिस ने हत्यारोपित किशोरवय पुत्र सूरज उर्फ राजन पटेल और उसके साथियों सोनू चौहान,राहुल गुप्ता को मीडिया के सामने पेश किया। थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के बाद विवेचना में मृतक की पृष्ठभूमि की जांच के दौरान सामने आया कि उसके पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। पहली पत्नी से तीन पुत्र है। वर्ष 2016 में जयहिंद ने दूसरी शादी जयापुर निवासी चुन्नी देवी से कर ली। शादी के महज एक सप्ताह बाद ही दोनों में अनबन हो गई और दोनों अलग हो गये। इसका मुकदमा भी चल रहा है। इस दौरान जयहिंद पटेल ने कचनार निवासी एक विवाहित महिला से भी अवैध सम्बंध बना लिया। इसके बाद जयहिंद अपने पुत्रों और परिजनों की आवश्यकताओं को दरकिनार कर महिला का पूरा खर्च उठाने के साथ उसे नगदी भी लगातार देता रहा। इससे परिजन भी उससे नाराज चल रहे थे। इसी बीच जयहिंद ने अपनी एक सम्पति ड़ेढ़ करोड़ रूपये में बेच दिया। इस रूपये को भी वह अपनी प्रेमिका पर दिल खोलकर खर्च करने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि जयहिंद की ये हरकत उसके पहली पत्नी के बड़े पुत्र सूरज को नागवार लगी। घटना वाले दिन सूरज ने अपने किशोरवय साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर रोहनिया पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के साथ घटना में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया। सूरज ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन कटरे का दरवाजा खुलवा कर वह सो रहे पिता के समीप पहुंचा। इसके बाद चारपाई के पावे से पिता के सिर पर प्रहार कर बेहोश कर दिया। इसके बाद साथियों की मदद से चापड़ से पिता का गला रेत दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in