वाराणसी : दोस्त के रुपए हड़पने पर हुई थी राकेश की हत्या, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
वाराणसी : दोस्त के रुपए हड़पने पर हुई थी राकेश की हत्या, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

वाराणसी : दोस्त के रुपए हड़पने पर हुई थी राकेश की हत्या, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

वाराणसी, 03 जुलाई (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव के समीप पिछले दिनों हुई अधेड़ राकेश श्रीवास्तव की हत्या मामले का पर्दाफाश शुक्रवार को पुलिस ने कर दिया। सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार दो बदमाशों को मीडिया के सामने पेश कर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद चौबेपुर थाना प्रभारी सीओ पिंडरा के निर्देशन में मामले की छानबीन में जुटे रहे। गुरूवार की देर रात चौबेपुर थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ भगतुआ चौराहे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान चिरईगांव चौकी प्रभारी और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय से उनकी मुलाकात हो गई। पुलिस अफसर आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की कमौली के पास हुई हत्या मामले में शामिल दो बदमाश गंगा के कछार से निकल कर बलुआ पुल के रास्ते चंदौली की ओर जाने वाले है। पुलिस टीम ने सूचना पाते ही बलुआ पुल के निकट घेराबंदी कर ली। इसी दौरान गंगा नदी के किनारे की ओर से दो लोगों को आते देख पुलिस टीम ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अलीनगर चंदौली निवासी पुनीत सिंह पुत्र गोपाल सिंह, श्योखर खुर्द कोतवाली चंदौली निवासी बाबू लाल पिंटू बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। दोनों ने पुलिस को बताया कि 29 जून को साथी भगवान सिंह और अमन के साथ हमलोग भी एक काम से कमौली आये हुए थे। काम होने के बाद अमन और भगवान मोटर साइकिल से भाग गये। हम लोग यहीं फंस गये। गांव वालों से बचने के लिए हमलोग गंगा के कछार में छिपे हुए थे। रात में सड़क पर आने के लिए निकले ही थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया कि भगवान सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह की सड़क दुर्घटना में मुत्यु हो गइ थी। भगवान ने भाई की जमीन राकेश श्रीवास्तव के जरिये बेचवाया था। राकेश ने जमीन का पैसा भगवान सिंह को देने के बजाय खापीकर उड़ा दिया। इससे भगवान सिंह नाराज था। उसके कहने पर हमदोनों ने योजना बनाकर राकेश श्रीवास्तव को कमौली के पास सुनसान जगह पर गोली मारी थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in