ट्रिपल मर्डर का वांछित नहीं मिला तो बहन एएनएम और मां को वाराणसी पुलिस ने उठाया

ट्रिपल मर्डर का वांछित नहीं मिला तो बहन एएनएम और मां को वाराणसी पुलिस ने उठाया

मीरजापुर, 01 अगस्त (हि.स.)। कछवां क्षेत्र के जमुआं पुलिस चौकी स्थित सामुदायिक जच्चा बच्चा केंद्र पर तैनात एएनएम नीतू और उसकी मां को वाराणसी जनपद के क्राइम ब्रांच इस्पेक्टर इन्द्रभूषण यादव ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र राय ने जमुआं चौकी इंचार्ज को पुलिस फोर्स के साथ में भेजा। इस दौरान एएनएम नीतू की बहन पुलिस फोर्स को देखकर मौके से फरार हो गई। हिरासत में लेने के दौरान मोबाइल, दो पर्स एक बैग बरामद कर वाराणसी पुलिस साथ में गाड़ी में बैठाकर ले गई । पुलिस ने बताया कि इन लोगों का कुछ महीनों पहले वाराणसी में हुए ट्रिपल मर्डर कांड से संबंध है। सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस होने पर दबिश दिया गया। कुछ माह पहले हुए तिहरे हत्याकांड मामले में एएनएम का भाई हत्या के मुकदमे में नामजद आरोपित है। सर्विलांस के जरिए आरोपित भाई का लोकेशन एनएम के घर पर मिलने पर वाराणसी पुलिस दबिश देने आई थी। आरोपित के न मिलने पर पुलिस उसकी बहन व मां को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गयी। जच्चा बच्चा केन्द्र से उठाए जाने पर क्षेत्र में हडकंप मच गया । वही एनएम की कुछ महीनो पहले ही यहां तैनाती हुई थी। वह वाराणसी के राजातालाब से आकर ड्यूटी करती है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in