used-to-cheat-the-citizens-of-america-and-canada-while-sitting-in-delhi
used-to-cheat-the-citizens-of-america-and-canada-while-sitting-in-delhi

दिल्ली में बैठकर अमेरिका, कनाडा के नागरिकों से करते थे ठगी

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली में बैठकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ठगी करने वाले एक फर्जी काॅल सेंटर का पर्दाफाश किया है। आरोपित तकनीकि सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये आरोपित फोन करके अवैध ट्रांजैक्शन का डर दिखाकर पीड़ितों को झांसे में लेते थे। उनके सिस्टम को हैक कर उनके बैंक खातों और ई-वॉलेट से रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। साइबर सेल ने 26 मार्च को कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर से इन आरोपितों को दबोचा, जिन्हें यहां सैलरी पर रखा गया था। इन्हें ठगी की रकम ज्यादा होने पर इंसेंटिव भी दिया जाता था। गिरफ्तार आरोपितों में तालीब, रवि, दक्ष, जितेन्द्र सिंह, तरणजोत, शशांक शेखर, रोहित तिवारी, राकेश कोहली, अंकुर तिवारी, सत्येंद्र प्रसाद, कुष्णा, आकाश चैधरी, सौरभ चांद, कुलदीप सिंह और हर्षनीत सिंह शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 25 कंप्यूटर, 18 मोबाइल, दो राऊटर, तीन पेंच प्वाइंट, तीन इंटरनेट वितरण स्विच, बड़ी संख्या में दस्तावेज, टेली कम्यूनिकेशन सॉफ्टवेयर, वीओआईपी कॉलिंग डायलर बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस काॅल सेंटर का मास्टर माइंड फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। डीसीपी उर्विजा गोयल ने बताया कि जिला साइबर सेल को कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर चलाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता करने के बाद 26 मार्च को पुलिस टीम ने बताये गए इमारत की दूसरी मंजिल पर छापेमरी की थी। जहां उन्हें चल रहे फर्जी कॉल सेंटर में कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से युवक विदेश में लोगों से बात करते मील। जब पुलिस ने दस्तावेज खंगाले तो सामने आया कि ये लोग विदेशी नागरिकों से ठगी कर रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि डाटा आरोपी सोशल मीडिया से लेते थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in